Motihari: चकिया. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ (गोप गुट) के आह्वान पर बुधवार से अनुमंडल के सभी राजस्व कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए. सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारी इसके पूर्व भी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया था.सामूहिक अवकाश पर गए कर्मचारियों ने बताया कि इसके पूर्व अपनी मांगों को लेकर 9 मार्च को सभी कर्मचारी धरने पर गए थे, जिसके बाद विभाग ने पत्र लिखकर उनकी मांगों पर नियमानुसार विचार करने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद विभाग द्वारा इस दिशा में आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके कारण संघ द्वारा 7 मई से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया.इस मौके पर विनय बहादुर चौधरी,संदीप कुमार, नाजनीन खातून, ब्रज किशोर,आशीष राज,हरि कृष्ण,अफजल हुसैन,अनिल कुमार,राजू कुमार ,नीरज कुमार, अक्षय कुमार सिंह,राकेश कुमार रजक सहित सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है