Motihari: गोविंदगंज. पिपरा स्थित पीएचसी में गुरुवार को समीक्षात्मक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल पाठक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी न्यू जॉइनिंग के एएनएम व आशा कर्मियों को यूविन पोर्टल पर टीकाकरण से संबंधित जानकारी को डालने का प्रशिक्षण सहित अन्य कई जानकारियां दी गयी. इस दौरान आशा कर्मियों को सर्वे ड्यू लिस्ट अपडेट करने व टीका से वंचित बच्चों को सेशन के तहत टीकाकरण के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या पखवाड़ा के तहत फैमिली प्लैनिंग के लिए क्षेत्र के दंपति का ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करना है, अस्थाई व अस्थाई बंध्याकरण की जानकारी लोगो को देने की बात बताई,.मौके पर सीएचओ,डब्ल्यू एच ओ कर्मी सहित सभी एएनएम,आशा,आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है