केसरिया. प्रखंड के सेमुआपुर पंचायत के बडहरवा में मंगलवार को “तेजस्वी की बात, बिहार के साथ” जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. इसमें राजद राज्य परिषद सदस्य अवधेश यादव ने लोगों को तेजस्वी यादव के वादों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहन योजना के तहत हर माह 2500 रुपये दिए जाएंगे. 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. पेंशन की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष बदरूल हक ने की. कार्यक्रम में राजद खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तौकीर अहमद खान, अमरेंद्र यादव, मो. नन्हे, असफाक खां, प्रमोद यादव, सुमन यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है