Motihari: केसरिया. बीजधरी, दिलावरपुर और राजपुर समेत आधा दर्जन पंचायतों में मंगलवार को राजद ने संवाद कार्यक्रम किया. इसमें माई बहिन मान सम्मान योजना की जानकारी दी गई. राजद राज्य परिषद सदस्य अवधेश यादव ने कहा कि अपराधियों के सामने सरकार झुक चुकी है. उन्होंने तेजस्वी यादव के 17 माह के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. कहा कि इतने कम समय में उन्होंने जो काम किए, उसकी चर्चा देश-विदेश में हुई.श्री यादव ने कहा कि राजद की सरकार बनी तो बिहार की हर बहन को माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने ढाई हजार रुपये मिलेंगे. कार्यक्रम में खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तौकीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष मो. नन्हे, प्रखंड महासचिव असफाक खान, प्रखंड अध्यक्ष बदरूल हक, युवा अध्यक्ष प्रमोद यादव और सुमन यादव ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है