Motihari: गोविंदगंज. विधायक ने मुड़ा पंचायत के सलहा गांव के पास रविवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग की सलहा से चंडीस्थान तक जानेवाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सुनील मणि तिवारी ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया. शिलान्यास के उपरांत विधायक श्री तिवारी ने बताया कि सड़क का निर्माण पूरा हो जाने से अब आमलोगों को कीचड़ युक्त सड़क से मुक्ति मिल जाएगी व लोगों के विकास कार्यों में गति आयेगी. उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 34 रोड का टेंडर हो गया है.जिसे चुनाव के पूर्व पूरा करा लिया जाएगा.बताया कि बथुआहा से नीरपुर तक जानेवाली जर्जर सड़क जो आजादी के बाद से आजतक नहीं बनी थी,उसका भी टेंडर हो गया है.जिसका सबूत मेरे हाथ में है.उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में आम लोगों के सुविधा के सदैव उपलब्ध रहने की बात बताई.इस दौरान संवेदक शंकर शरण मिश्र ने उपस्थित गण्यमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ व वस्त्र देकर सम्मानित किया.संवेदक ने बताया कि उक्त सड़क सलहा से चंडीस्थान तक लगभग पांच किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण कार्य दो करोड़ दस लाख 58 हजार की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. संवेदक ने बताया कि विधायक के निर्देश के पर सड़क का निर्माण कार्य पूरी गुणावता के साथ कराया जायेगा.,मौके पर शिव भजन मिश्र,विजय पांडेय,अंजनी उपाध्याय,मृत्युंजय मिश्र,अरविंद मिश्र,कुशेश्वर मिश्र,अधिवक्ता राकेश पाण्डेय,ऋषि गिरी,अवध तिवारी,वशिष्ठ पांडेय,सतेंद्र मिश्र,शंभू सिंह सहित अन्य कई बुद्धिजीवी व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है