21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: स्वर्ण व्यवसायी व किराना दुकानदार से लूट मामले का खुलासा

पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोबरी मोड के समीप स्वर्ण व्यवसायी व बंजरिया पोखरा के समीप किराना दुकानदार से लूट मामले का खुलासा किया है.

Motihari: बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोबरी मोड के समीप स्वर्ण व्यवसायी व बंजरिया पोखरा के समीप किराना दुकानदार से लूट मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश व लूट का आभूषण बेचवाने वाले व खरीदने वाला को गिरफ्तार किया है.सदर वन एएसपी शिवम धाखड ने बताया कि 16 अप्रैल को बंजरिया थाना के सिसवनिया मोड सिकरहना नदी के किनारे स्वर्ण व्यवसाई राजेश कुमार से दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 750 ग्राम चांदी का आभूषण व 20 ग्राम सोने का आभूषण, 30 हजार रुपये नगद व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था.

जिस घटना में शामिल बंजरिया थाना के बनकट निवासी आयुष कुमार सिंह ने तीन अन्य बदमाशों के साथ घटना को अंजाम देने का खुलासा किया है. जिसके निशानदेही पर रक्सौल थाना के रघौता निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. जो लूट का आभूषण को बेचवाने में शामिल था. लूट का आभूषण को रक्सौल सोनारपट्टी स्थित एक दुकान पर बेचने का उक्त दोनों ने खुलासा किया. जिसके निशानदेही पर रक्सौल सोनारपट्टी स्थित उक्त दुकान पर छापेमारी कर लूट का सभी आभूषण व मोबाइल सहित खरीदने वाला को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल की रात में बंजरिया पोखरा के समीप किराना दुकानदार श्यामसुंदर गुप्ता से 2 लाख 50 हजार छीनकर फरार मामले में गिरफ्तार अपराधी आयुष कुमार सिंह ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.

उन्होंने बताया कि घटना में तीन अन्य अपराधी शामिल हैं. गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी में एएसपी शिवम धाखड, बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, बंजरिया अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, प्रशिक्षु दरोगा चंद्रप्रताप, आरक्षी कुंदन कुमार, लव कुमार सिंह सहित बंजरिया व सुगौली थाना के बल शामिल थे.

गिरफ्तार बदमाश

बंजरिया थाना के बनकट का आयुष कुमार सिंह

– रक्सौल थाना के रघौता हरदिया का पवन कुमार ( लूट का सामान बेचवाने में शामिल )- रक्सौल थाना के रघौता हरदिया का किशन कुमार ( लूट का सामान खरीदने वाला )

बरामद सामग्री

आभूषण माप तौल करने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो लोहे का चिमटा व एक लेजर गुड का गैस बर्नर, रशीद बही, चांदी का नौ जोड़ी पायल, चांदी का एक चेन, चांदी का दो जोड़ी झुमका, चांदी का पांच जोड़ी बिछिया, चांदी का एक जोड़ी कान का बाली, चांदी का एक जोड़ी बाल का चाप, चांदी का एक छपका व सोने का गोल चिपटा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel