Motihari: घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के घोड़ासहन कुण्डवा चैनपुर सड़क मार्ग पर अवस्थित बालापुर लोटाहा पुल के निकट से पुलिस ने अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. उक्त शव पुलिस ने शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों की सूचना पर उक्त जगह से बरामद की है. पुलिस के अनुसार शव सड़ी गली अवस्था में बरामद की गई है. जिससे आशंका जताया जा रहा है कि 4 से 5 दिन पूर्व उक्त अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वैसा ही आदमी भीख मांगते देखा गया था. जिससे आशंका जताई जा रही है कि उक्त शव उक्त भिखारी व्यक्ति का है. जो किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से उसकी मौत हुई होगी. वहीं थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शव सड़ी गली हुई होने के कारण शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है