मोतिहारी.गांधी मैदान में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित की गयी है, तो पांच सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया गया है. शहर में क्राॅस पेट्रोलिंग व जगह-जगह वाहन जांच भी तेज कर दी गयी है. इसके अलावा शहर से जुड़े इलाकों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है. भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है, जहां एसएसबी जवान व पुलिस लाइट विजन कैमरा से निगरानी कर रही है. शहर के अलावा मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, कोटवा फोरलेन पर भी लगातार वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है. ताकि कोई असमाजिक तत्व भीड़ का लाभ नहीं उठा सके. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रैफिक रूट के साथ-साथ पार्किंग स्थल भी तय कर दिया गया है. इन मार्गों पर नहीं होगा वाहनों का परिचालन
2. हवाई अड्डा से कचहरी चौक जाने वाला मार्ग
3. बलुआ चौक से कचहरी जाने वाला रास्ता4. सदर अस्पताल से फ्लाईओवर होते हुए कचहरी चौक जाने वाला रास्ता
शहर के पांच जगहों पर बैरिकेटिंग, आगे जाने को होगी जांच
कचहरी चौक, हवाई अड्डा चौक, गोपालपुर चौक बलुआ, रघुनाथपुर डीवीएस शोरूम के समीप व सदर अस्पताल के पास बैरिकेटिंग रहेगी. इससे आगे जाने के लिए जांच से गुजरन होगा.
शहर के तीन जगहों पर पार्किंग स्थल
हवाई अड्डा व चीनी मिल मैदान को बस व छोटी गाड़ियों के पार्किंग के लिए चयनित किया गया है. इसके अलावा जिला स्कूल मैदान में छोटी गाड़ियों की पार्किंग की जायेगी. इन जगहों पर गाड़ी पार्किंग कर लोगों को सभा स्थल पर जाना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है