मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने स्टेशन के प्लेटफार्म और ट्रेनों में यात्री सुरक्षा लेकर रविवार को संयुक्त सर्च अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद व जीआरपी प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में 13022 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन की चेकिंग की गयी. वहीं स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर यात्रियों के सामान का जांच किया गया. वहीं गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग, पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने, रेलवे लाइन को पार नहीं करने, चलती ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकने सहित नशाखुरानी आदि को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें जागरूक करना था. इस अभियान में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी, जैसे कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत देना, प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाने से बचना, और रेलवे नियमों का पालन करना. अभियान के दौरान आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक जानकारी दी और उनसे सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत आरपीएफ को सूचित करें. जांच अभियान में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शिव सागर यादव सहित अन्य पदाधिकारी व जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है