Motihari: चकिया. आरएसएस के तत्वावधान में आयोजित गुरु दक्षिणा उत्सव का समापन जगह-जगह आयोजित कार्यक्रम से हुआ.स्थानीय राणीसती मंदिर में आयोजित गुरु दक्षिणा उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने पहुंच गुरु दक्षिणा अर्पित की.अनुमंडल अंतर्गत कल्याणपुर खण्ड के चार मण्डलों माधोपुर गोविन्द, नरदरवा, बांसघाट एवं कल्याणपुर में गुरु पूजन उत्सव का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वयंसेवक बंधु शामिल हुए वहीं बौद्धिककर्ता के रूप में संघ के चम्पारण विभाग व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र त्रिपाठी, विहिप जिलाध्यक्ष उमेश सिंह, जिला कार्यवाह अजीत प्रकाश ने अपने अपने विचारों को रखा.इस दौरान संघ की स्थापना व उद्देश्य, डॉ साहब का जीवन, संघ का मूल कार्य, शताब्दी वर्ष, पंच परिवर्तन एवं गुरु के रूप में भगवा ध्वज के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया. मुख्य मार्ग प्रमुख सत्यम कार्तिकेय वत्स ने स्वयंसेवकों से मंडल स्तर पर शाखा प्रारम्भ करने एवं मिलन मण्डली बनाने का आग्रह किया.इस दौरान मदन बैठा द्वारा सामूहिक व एकल गीत प्रस्तुत किया गया.जिला सह कार्यवाह कुंवर संदीप ,भाजपा नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री, विधानसभा संयोजक रोहित सिंह, सुधीर मिश्रा, श्यामा तोदी, शंभू तुलस्यान सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है