Motihari: गोविंदगंज. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडल अस्पताल अरेराज में रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय में अध्यक्ष पद पर रुबी देवी का चयन किया गया है.खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई.वही अध्यक्ष रूबी देवी को अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है.विभाग द्वारा अस्पताल में रोगी कल्याण के हित में पांच सदस्यीय कमिटी शासी निकाय का गठन किया गया है. कमेटी में अध्यक्ष के पद पर रूबी देवी चयनित की गई है. जो गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव के जदयू प्रदेश सचिव सह नरकटियागंज विधानसभा प्रभारी साकेत सिंह की पत्नी है.इनके अध्यक्ष बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष जदयू मंजू देवी,केसरिया विधायक शालिनी मिश्र,पूर्व विधायक मीना द्विवेदी,प्रभुनाथ सिंह,कृष्णकांत मिश्र,राजकुमार मिश्र,जन्मेजय पटेल,सहित दर्जनों गणमान्य लोगों व स्थानीय पंचायतवासियों,ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है