22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ग्रामीण चिकित्सक भी खोजेंगे कालाजार का मरीज

कालाजार जैसे जानलेवा बीमारी को खत्म करने के उद्देश्य से मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैया में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

Motihari: चिरैया.कालाजार जैसे जानलेवा बीमारी को खत्म करने के उद्देश्य से मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैया में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में कालाजार के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. साथ ही बताया गया कि 15 से ज्यादा दिनों तक बुखार रहना कालाजार का लक्षण हो सकता है. जो भी ग्रामीण चिकित्सक इस बैठक में भाग लिए उनको बताया गया कि आपके यहां 15 दिन से ज्यादा जो भी बुखार का मरीज है उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैया में भेजा जाए. यहां उनका जांच कर समुचित इलाज किया जायेगा. अगर जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका विस्तृत इलाज किया जाएगा . इसके बदले सभी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रत्येक पॉजिटिव मरीज पर 500 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. जिला से आए हुए पिरामल के प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रसाद के द्वारा कालाजार के साथ-साथ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम पासवान ने किया. मौके पर ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, कालाजार कैंप इंचार्ज , कालाजार लैब टेक्नीशियन एवं पिरामल के कार्यक्रम पदाधिकारी संचारी रोग पप्पू कुमार, गांधी फेलो अशोक कुमार के द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष रूप से चर्चा किया गया। प्रशिक्षण में चिरैया ब्लॉक के विभिन्न गांव से आए हुए ग्रामीण स्वास्थ्य प्रदाता भाग लिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel