रामगढ़वा . समान काम समान वेतन, सेवाकाल में मृत्यु के उपरान्त अनुकम्पा पर नौकरी, पेंशन आदि मांगों को लेकर ग्रामीण आवास कर्मियों की राज्यव्यापी हड़ताल में सोमवार से पूर्वी चम्पारण के विभिन्न प्रखण्डों में कार्यरत आवास कर्मी भी शामिल हो गये. प्रखण्ड के आवास पर्यवेक्षक, लेखापाल व आवास सहायकों ने प्रदेश संघ के आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए विधिवत रुप से हड़ताल में शामिल हो गये. प्रखण्ड आवास कर्मी संघ के अध्यक्ष आदित्य राज ने बताया कि समान काम समान वेतन, अनुकम्पा व पेंशन सहित अन्य सुविधाओं को लागू करने की मांग को लेकर सोमवार से सभी कर्मी हड़ताल पर चले गये है. जिला मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि 25 जून तक अगर सरकार हमलोगों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो 27 जून पटना में प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर आवास पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार वत्स, लेखापाल तनवीर अहमद, चन्द्रभूषण कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है