26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : सदर अंचल क्लर्क का परिसर से बाइक चोरी

सदर अंचल में कार्यरत क्लर्क का आरटीपीएस प्रागंण से होंडा साइन बाइक की चोरी हो गयी है.

Motihari : मोतिहारी. सदर अंचल में कार्यरत क्लर्क का आरटीपीएस प्रागंण से होंडा साइन बाइक की चोरी हो गयी है. लिपिक सैयद मो. शाकिर हुसैन ने बताया कि प्रतिदिन की भांति कार्यालय आए है बाइक खड़ी कर कार्यालय कार्य में जुट गये. कार्यालय से निकलने के उपरांत घर जाने के लिए बाइक के पास गया तो बाइक गायब थी. बाइक मेरे बेटे फैज शाकिर के नाम पर है. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय से महज थोड़ी ही दूरी पर छतौनी थाना है. ब्लॉक व अंचल के आस पास के क्षेत्रों में बाइक चोरी काफी बढ़ गयी है, पुलिस के पकड़ में चोर नहीं आ रहे है. उन्होने कहा कि छतौनी थाने में अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है बाइक का अभी पता नहीं चल पाया है.

शहर के प्रमुख स्थानों व चौक चाराहे पर है बाइक चोरों का आतंक

शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थान जैसे बलुआ बाजार, बलुआ दुर्गा मंदिर, मीना बाजार, गायत्री नगर मंदिर चौक, प्रखंड, अंचल कार्यालय के आसपास बाइक चोर काफी सक्रिय रह रहे है. लेकिन पुलिस इस मामले में विफल साबित हो रही है और बाइक चोरी होने के बाद लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी क्षेत्रों के आसपास कई थाने है लेकिन इनके नाक के नीचे से चोरों द्वारा बाइक चोरी कर ले जा रहा है जो पुलिस एक लिए भी चुनौती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel