मोतिहारी. स्थानीय नरसिंह बाबा मठ प्रांगण में रविवार को जिले के सभी प्रखंडों से आए नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता संजीत कुमार सिंह ने की. जिसमें सैकड़ों प्रधान शिक्षकों ने भाग लेकर एक-दूसरे से परिचय किया और अपने-अपने विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को साझा किया. बैठक में प्रधान शिक्षकों से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पारित किए गए. इन प्रस्तावों को दो स्तरों राज्य और जिला पर विभाजित किया गया है. सभी प्रस्तावों को लागू कराने हेतु “प्रधान शिक्षक संघर्ष समिति ” का गठन किया गया, जो राज्य व जिला स्तर पर संघर्ष व संवाद की रणनीति अपनाएगी. उनकी मांगों में मूल वेतन में वृद्धि, वर्तमान ₹30,500 से बढ़ाकर ₹44,900 करने की मांग,अनावश्यक कार्यों से मुक्ति,नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को बीएलओ, सहायक बीएलओ और सुपरवाइजर जैसे कार्यों से मुक्त किया जाए सहित अन्य है. इसके अलावा जो प्रधान शिक्षक दूरी के कारण योगदान नहीं दे पाए, उनके लिए पोर्टल पुनः खोला जाए और पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा दी जाए. स्वतः त्यागपत्र के स्थान पर स्वतः विरमन का प्रावधान लागू किया जाए. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने एकमत से संघर्ष समिति को मजबूत करने और आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही. बैठक में प्रधानाध्यापक दयाशंकर मिश्र, अखिलेश कुमार, मनोज यादव, राहुल कुमार मिश्र, नफीस हैदर, अनिल यादव, हारून रशीद, नवीन कुमार, बलिंद्र राम, शिव शर्मा, विभाष चंद्र, शिवम कुमार, चंदन कुमार, नवनीत कुमार, रामानुज कुमार, जयप्रकाश पाण्डे, शंकर सहनी, विवेक कुमार, गणेश पासवान, संजय कुमार ठाकुर, अवधेश बैठा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, नागेंद्र कुमार, राधेश्याम कुमार, प्रणय नाथ तिवारी, जितेंद्र कुमार, फजले हक, वारिस हुसैन, विजय कुमार चौधरी, चंदन शर्मा, इमरान हुसैन, मधुरेंद्र कुमार, प्रभाकर प्रियदर्शी, रत्नेश कुमार, अमित चंद्र प्रकाश, दिनेश कुशवाहा, पम्मी कुमारी, नारद कुमार, मोहन कुमार, उमेश कुमार सिंह, लालबाबू सिंह सहित अन्य प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी