Motihari: मोतिहारी . थाने आचरण प्रमाण पत्र के सत्यापन में अनावश्यक विलंब करने को लेकर 17 थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने वेतन स्थगित करते हुए उक्त सभी थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण भी पूछा है. जिन थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगायी गयी है, उसमे कोटवा, आदापुर, भेलाही, छौड़ादानो, झरोखर, भोपतपुर, सुगौली, पलनवा, घोड़ासहन, बंजरिया, मेहसी, मधुबन, हरसिद्धिख्, दरपा, केसरिया, कुंडवाचैनपुर व नगर शामिल है. उन्होंने बताया कि उक्त सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर लंबित सभी आचरण प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. बताया कि आदापुर थाने के एक चौकीदार का आचरण प्रमाण पत्र सत्यापन में रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसकी जांच छौड़ादानो सर्किल इंस्पेक्टर से करायी गयी, जांच में आरोप सत्य पाया गया, जिसके बाद चौकीदार ललन पटेल उर्फ हरिशंकर कुमार को निलम्बित करते कर दिया गया. वहीं चौकीदार पर नियंत्रण नहीं रखने के कारण थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है. एसपी ने कहा कि पुलिस की सारी सुविधा नि:शुक्ल है. आचरण या पासपोर्ट सत्यापन में अगर पुलिस द्वारा पैसे की जाती है तो इसकी शिकायत सीधे 9431822988 पर करें. उक्त नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप पर साक्ष्य मुहैया कराये. रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है