Motihari : रामगढ़वा : विद्यालय शिक्षा समिति के चुनाव में शिथिलता बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ इन्द्रजीत कुमार दास ने संबंधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों व संकुल संचालकों का वेतन स्थगित करते हुए पत्र निर्गत कर दिया है. उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्गत आदेश जो विद्यालय शिक्षा समिति के चुनाव से संबंधित था, का अनुपालन नहीं करने, अपने पदीय दायित्व का निर्वाहन नहीं करने, साथ ही वरीय पदाधिकारी के आदेशों का अवहेलना किया गया, जो आपके मनमानेपन रवैया, कार्य में लापरवाही को सिद्ध करता हैं. उक्त के परिणाम स्वरूप आप सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों का माह अप्रैल में तीन दिनों का वेतन स्थगित की जाती हैं. जीपीएस धनगढ़वा के विनय कुमार झा, यूएमएस जगवलिया के विजय कुमार, जीपीएस मुसहरी हिन्दी के धन्नजय सिंह, जीपीएस पखनहिया हिन्दी के रामचन्द्र राम, जीएमएस सिंगासनी के अमरेन्द्र कुमार का वेतन स्थगित किया गया है. वहीं चुनाव कराने के लिए प्रतिनियुक्त संकुल संचालकों के द्वारा चुनाव से संबंधित कोई भी अभिलेख संकुल संसाधन केन्द्र में जमा नहीं कराये जाने के कारण संचालकों का भी वेतन स्थगित किया गया है. इसकी जानकारी बीईओ इन्द्रजीत कुमार दास ने देते हुए बताया कि 7, 8 व 9 अप्रैल को जिन विद्यालयों में शिक्षा समिति का चुनाव नहीं हुआ है उसमें चुनाव कराने के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी परंतु संबंधित लोगों की उदासीनता के कारण चुनाव नहीं हो पाया है जिसके कारण वेतन स्थगित करने की कार्यवाही की गयी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है