Motihari :
मोतिहारी.
अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संविदा पर कार्य कर रहे सदर प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंड समन्वयक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. इसमें अधिकार विहीन प्रखंड समन्वयकों पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाये जाने सहित अन्य मांगे शामिल है. गौरतलब है कि इसके पूर्व प्रखंड समन्वयकों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना भी जिला प्रशासन को दी गयी थी. इस संबंध में में जानकारी देते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान संविदा कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान संविदा कर्मी संघ का शिष्टमंडल ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार तक गया. लेकिन दो बार वार्ता करने के बावजूद स्पष्ट आश्वासन देने के बाद भी विभाग द्वारा मांगों की पूर्ति की दिशा में कुछ भी नहीं किया गया. इसके बाद प्रदेश संघ की अपील पर अब आठ अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है. इनके हड़ताल पर जाने से स्वच्छता कार्य ठप है और ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा उठाव प्रभावित है.हड़ताल पर गये कर्मियों में बीसी आशुतोष कुमार, शशांक कुमार श्रीवास्तव, गणेश कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद, प्रभात रंजन, अवनीश कुमार, घनश्याम राम, सच्चिदानंद भारद्वाज, संजीव कुमार, अंजनी कुमार, विनोद कुमार, भारत कुमार, अजय रंजन, राम भगत प्रसाद, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य शामिल है.
–
ये है कुछ प्रमुख मांगे
मानदेय पुनरीक्षण, बगैर शर्त 60 साल तक सेवा काल बहाल करना, पद पर प्रत्यार्पण, फिटमेट और एक्सीपिरियंस इनसेटिव, दुर्घटना और मृत्यु लाभ, वित्तीय अधिकार, सेवा अभिलेख का संधारण कार्य सहित अन्य मांगे शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है