24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:संकटमोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के साथ हुआ विशाल भंडारा

नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर, बड़कागांव में बड़े धूमधाम से हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हुआ

Motihari: पकड़ीदयाल. नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर, बड़कागांव में बड़े धूमधाम से हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हुआ.वहीं छपरा भुसौलवा परसा सिवान स्थित बौधि देवी मंदिर में तीन दिवसीय गृहप्रवेश यज्ञ भी शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. दोनों यज्ञ में श्रद्धालुओं का उत्साह दर्शनीय रहा. संकटमोचन हनुमान मंदिर की स्थापना पूर्व में गांव के रामचंद्र सिंह बगरैत ने कराया था.तब यह मंदिर पकड़ीदयाल-ढाका सड़क के बगल में पोखरी के पूर्वी तट पर था. भारतमाला सड़क निर्माण के समय मंदिर वर्तमान स्थान पर शिफ्ट किया गया.संकटमोचन हनुमान मंदिर का नवनिर्माण मंदिर के संस्थापक के छोटे भाई ईश्वर नारायण सिंह के अगुआई में सैकड़ों ग्रामीणो तथा विभागीय सहयोग से सम्पन्न हुआ.इससे पहले पुरोहित रमाकांत तिवारी तथा यजमान ईश्वर नारायण सिंह सैकड़ो ग्रामीणों के साथ सिकरहना नदी में पूजा अर्चना कर पवित्र जल लाये. पुराने मंदिर से नवनिर्मित मंदिर तक कलश शोभा यात्रा निकाली गई. फिर आचार्य रमाकांत तिवारी विधिवत रूप से पूजा कर हनुमान जी विशाल प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कराए. विशेष मौके पर श्रद्धालू चबूतरे पर बैठकर पूजा कर सकेंगे. संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को नामधुन यज्ञ के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel