27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: प्रत्येक जिले में होगा सरदार पटेल छात्रावास का निर्माण : मंत्री

बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू पटेल शनिवार को छात्रावास निर्माण सह शिक्षा संकल्प अभियान के तहत चकिया प्रखंड क्षेत्र के चकबारा पहुंचे.

चकिया. बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू पटेल शनिवार को छात्रावास निर्माण सह शिक्षा संकल्प अभियान के तहत चकिया प्रखंड क्षेत्र के चकबारा पहुंचे.उनके साथ मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह व जदयू के कुणाल पटेल भी थे.इस दौरान लोगों ने मंत्री को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.उक्त गांव स्थित छोटेलाल पटेल के आवास परिसर में मौजूद लोगों से मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट, बिहार के प्रत्येक जिला मुख्यालय में सरदार पटेल छात्रावास निर्माण के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि प्रत्येक घर में एक सांसद, विधायक, मुखिया इत्यादि बन सके.लेकिन प्रत्येक घर से एक डॉक्टर, इंजीनियर, जज, वकील या प्रशासनिक पदाधिकारी बन सकते हैं. इसी दिशा में छात्रावास निर्माण एक नवीन पहल और महत्वाकांक्षी अभियान है. उन्होंने कहा कि कलयुग नहीं, यह कलम युग है. शिक्षित समाज, सशक्त समाज के निर्माण में भागीदार बने और शिक्षित, समृद्ध, सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करें. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष लखन पटेल, अजय कुमार,छोटेलाल पटेल, राजन पटेल,चंद्रभूषण पटेल,सर्वेश पटेल रमेश पटेल,सत्यनारायण पटेल,रणजीत पटेल,सरोज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel