बंजरिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोखलिसपुर गांव में छापेमारी कर शराब कारोबार मामले में फरार चल नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पचरूखा पश्चिमी पंचायत के मोखलिसपुर गांव का नथु राय है. वह पचरुखा पश्चिमी पंचायत का सरपंच है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार सरपंच नथु राय के घर पर 05 मार्च को छापेमारी करते हुए दो पियक्कड़ सहित देसी चुलाई शराब बरामद किया गया था. जबकि नथु राय अंधेरे का लाभ उठा पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि वह बड़े पैमाने पर शराब का धंधा संचालित करता हैं. बीते दो वर्ष पूर्व पुलिस उसके घर पर छापेमारी कर उसके पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, दारोगा पंकज कुमार, प्रशिक्षु दरोगा सोनेलाल कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है