Motihari: रक्सौल. आदापुर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरपुर उतरी टोला के प्रांगण में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल बीओपी हरपुर के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम किया. जवानों का नेतृत्व एसआई दुर्गा राम जांगीड़ ने की. बता दें कि एक वृक्ष-एक संकल्प तथा बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओं के नारे लिखे बैनर-तख्तियों के साथ जवानों और स्कूली बच्चों ने पौधारोपण किया. पौधे की सैंपलिंग को मिट्टी में लगाया गया है और उन्हें पानी दी गयी. उक्त बाबत, सशस्त्र सीमा बल के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बताया कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. पौधे न केवल हमें फल, फूल, और लकड़ी प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध रखते है. मौके पर सशस्त्र सीमा बल के जवान जयचंद राय, डब्लु कुमार राय, शशिरंजन कुमार, राठौर शामराव, जयशंकर राय एवं शिक्षक विनोद कुमार,शामशाद आलम, रंजीत कुमार पाठक सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है