रक्सौल . रक्सौल जं. और आनंद विहार के बीच चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एवं सद्भावना एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने और सत्याग्रह एक्सप्रेस में पैंट्री की सुविधा प्रदान किये जाने की मांग शिक्षाविद डॉ. (प्रो.) स्वयंभू शलभ ने रेल बोर्ड एवं रेल मंत्रालय से की है. अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि रक्सौल जं. और आनंदविहार टर्मिनल के बीच प्रतिदिन चलनेवाली 15273/74 सत्याग्रह एक्सप्रेस मात्र 957 किमी दूरी तय करने में 24 घंटे से अधिक समय लेती है. यह ट्रेन रक्सौल जं. से 8.40 बजे निकलकर दूसरे दिन सुबह 9.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है और आनंद विहार से शाम 5.30 बजे निकलकर रक्सौल जं. दूसरे दिन शाम 5.35 बजे पहुंचती है. बीच के स्टेशनों पर अक्सर ट्रेन निर्धारित समय से पहले पहुंच जाती है और वहां देर तक रुकने के बाद फिर अपने निर्धारित समय पर खुलती है. इससे यात्रा में अनावश्यक देरी होती है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. डॉ. शलभ ने आगे कहा है कि रेलवे के तकनीकी विकास और हाई स्पीड के इस दौर में केवल 957 किमी की दूरी के लिए 24 घंटे से अधिक का समय लगना अप्रत्याशित भी है और अनावश्यक भी, वहीं रक्सौल से आनंदविहार टर्मिनल जाने के लिए दूसरी ट्रेन 14015/14017/14007 सद्भावना एक्सप्रेस है जिसे 1226 किमी की दूरी तय करने में 29 से 30 घंटे का समय लगता है. डॉ. शलभ ने अपने पत्र में इन दोनों ट्रेनों के महत्व को बताते हुए इनकी स्पीड बढ़ाए जाने के साथ सत्याग्रह एक्सप्रेस में पैंट्रीकार की सुविधा प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है