Motihari: मोतिहारी. मंगलसेमिनरी विद्यालय में बुुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक प्रबंध समिति के अध्यक्ष विधान पार्षद डा.बिरेन्द्र नरायण यादव की अध्यक्षता में हुई.प्राचार्य उमेश कुमार ने बताया कि बैठक में विद्यालय के संस्थापक मंगल प्रसाद साह की तस्वीर प्राचार्य कक्ष में एक माह के अंदर लगाने और विद्यालय परिसर में एक संगमरमर की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया गया.वहीं विद्यालय के सगाभार के जीर्णोद्धार कराने के लिए प्राकलन तैयार करने का निर्णय लिया गया.मौके पर दानदाता परिवार के सदस्य डा.राहुल कुमार साह,अनुसूचित जाति महिला सदस्य अनिता कुमारी,शिक्षा प्रेमी सीता राम यादव,अरूण प्रकाश पाण्डेय,बीइओ मोतिहारी श्रृति अनुराधा ठाकुर सहित विद्यालय के शिक्षक व सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है