पीपराकोठी . भारत सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, पंडित दीन दयाल उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय एवं महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संसथान के वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के विशेषज्ञों और अधिकारियों की संयुक्त टीमें दो विभिन्न प्रखंडों में किसान चौपाल लगाया. कोटवा के दिलमन छपरा, अहरौलिया, डुमरा एवं संग्रामपुर के बरवा, मधुबनी, भटवलिया पंचायतों में जाकर किसानों से सीधा संवाद कर किया. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एंव प्रधान डा अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व वाली दोनों टीमो ने अहम भूमिका निभाई. ताकि किसानों के कृषि सम्बन्घी समस्याओं का समाधान मिल सके. इस कार्यक्रम में लगभग 750 किसानो ने भाग लिया. मौके पर किसान रामाकांत सिंह, मुकेश सिंह, संजय सिंह, जयलाल महतो, नारद सिंह, महाजन जी, यदू भगत सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है