Motihari: रक्सौल . अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल के सभागार में सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक में मतदाता पुनर्निरीक्षण को लेकर एसडीओ श्री कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को अवगत कराया कि 25 जून से लेकर 26 जुलाई तक मतदाता पुनर्निरीक्षण का कार्य होना है. जिसके तहत बीएलओ सभी मतदाताओं के पास पहुंचेंगे और उनका सत्यापन करेंगें. इसको लेकर एसडीओ श्री कुमार ने उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से बीएलओ को सहयोग करने की अपील की. मौके पर रक्सौल बीडीओ जयप्रकाश, आदापुर बीडीओ रंधीर कुमार, सौरंजन यादव, मनोरंजन तिवारी, मोबारक अंसारी, सर्फूद्दीन आलम, कन्हैया सर्राफ, बद्री पासवान, नितेश पटेल, राजेंद्र बैठा, श्याम बिहारी तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है