24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पटना में दवा प्रतिष्ठान पर हुई कार्रवाई से खुला राज

जीवन रक्षक दवाओं के काला कारोबार का पूर्वी चंपारण हब बन गया है.

Motihari: मोतिहारी.जीवन रक्षक दवाओं के काला कारोबार का पूर्वी चंपारण हब बन गया है. राज्य में फलफूल रहे दवा के गोरख धंधा में मोतिहारी पहले नंबर पर है. पटना के जीबी रोड मेडिकल मंडी का सीधा तार मोतिहारी दवा बाजार से जुड़ा हुआ है. इसका खुलासा ड्रग्स कंट्रोल विभाग की कार्रवाई में हुआ है. जानकारी के अनुसार बड़े ब्रांड के दवा कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने पिछले दिनों पटना जीबी रोड़ स्थित दवा सप्लाई चेन से जुड़े एक मेडिकल प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. आरोप था कि बाजार में अल्केन कंपनी की दवा का लेबल चिपका कालाबाजारी कर दवा बेची जा रही है. इस सूचना पर ड्रग्स टीम ने छापेमारी कर दवा सप्लाई से संबंधित कई कागजात भी जब्त की. जांच में प्रथम द़ष्ट्या बाजार में दवा सप्लाई में कर चोरी करने का मामला सामने आया. इस कार्रवाई में ड्रग्स टीम ने जब कागजात को खंगाला तो मोतिहारी के हिंद मेडिकल स्टोर सहित कई थोक विक्रेताओं सहित अन्य दवा दुकानों के यहां दवा स्पलाई का सूराग ड्रग्स टीम को हाथ लगा. गत तीन दिन पहले पटना से आये ड्रग्स कंट्रोलर विभाग की टीम ने हिंद मेडिकल स्टोर पर घंटों तक छापेमारी की. बताया जाता है कि कई संदेहास्पद दवाओं का सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए लैब भेजा है, ताकि इसकी गुणवत्ता की जांच की जा सके. इसके साथ ही शहर के दो अन्य दवा प्रतिष्ठानों पर भी ड्रग्स टीम ने छापेमारी की. बताया जाता है कि शहर के ऐसे दर्जनभर दवा प्रतिष्ठान ड्रग्स टीम की निशाने पर है. जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है. छापेमारी से हड़कंप पटना ड्रग्स फ्लाइंस स्क्वायड टीम का एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के बाद शहर के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा है. पटना के जीबी दवा मंडी से जुड़े दवा व्यवसायियों के दम फूल रहे है. इनमें थोक विक्रेताओं से लेकर खुदरा विक्रेताओं तक के नाम की चर्चाएं है. हालांकि जिन दवा व्यवसायियों की कुंडली खंगाली जा रही है, उनका नाम जांच एजेंसी ने गोपनीय रखा है. चार सदस्यीय टीम ने की थी छापेमारी पटना ड्रग कंट्रोलर की चार सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. फ्लाइंग स्वायड टीम का नेतृत्व सहरसा के डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर राकेश नंदन सिंह कर रहे थे. बताया जाता है कि जांच में दवा को जप्त कर जरूरी कागजात की मांग की है. इधर छापेमारी के दौरान जप्त दवा का सैंपल कंपनी के साथ-साथ लेबोरेट्री जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel