Motihari: पताही. थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात्रि घोड़ासाहान के कदमवा गांव से आयी एक बरात में जयमाला के बाद लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने दूल्हे एवं उसके परिजनों को रोक लिया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार को इस संबंध में जानकारी मिली, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच लड़का एवं लड़की पक्ष से बातचीत कर दूल्हे औऱ उसके परिजनों को मुक्त कराया. लोगों ने बताया कि लड़का बुरबक किस्म का था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जयमाला के बाद लड़का को पैसा गिनने को देने पर पैसा सही से नहीं गिनने पर लड़की ने शादी से इंकार कर दिया गया था. जिसके बाद लड़का एवं परिजनों को रोक लिया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच दोनों पक्षों से बातचीत कर लड़का एवं परिजनों को उसके घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है