Motihari: मोतिहारी. जिला शतरंज संघ की बैठक शुक्रवार को हुई. सभी सदस्यों के सहमति से प्रसिद्ध चिकित्सक सह आइएमए अध्यक्ष डॉ आशुतोष को मुख्य संरक्षक व रोटरी मोतिहारी के पूर्व अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एलबी प्रसाद को संरक्षक मनोनीत किया गया. मौके पर पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने डॉ आशुतोष शरण को स्मृति चिह्न देकर सम्मान पूर्वक मुख्य संरक्षक मनोनीत किया. कहा कि डॉ आशुतोष शरण के मार्गदर्शन में जिले में शतरंज और तेजी से विकास करेगा. वहीं डॉ आशुतोष शरण ने अपने वक्तव्य में कहा कि विगत कुछ वर्षों से पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ खिलाड़ियों के बीच लगातार शतरंज प्रतियोगिता व प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है. दिसंबर 2023 में पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के द्वारा पहली बार मोतिहारी में अंतराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो चंपारण के लिए गर्व का विषय हैं. कहा कि आज जिले के चार खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त है, जो कि पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों को प्रदर्शित करता है. मौके पर जिला शतरंज संघ के सचिव शशि नन्द कुमार, कोषाध्यक्ष राम चरण, ज्वाइंट सेक्रेटरी नितेश गौरव, संत कुमार, वेद प्रकाश, रवि कुमार, रामू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है