मधुबन. राजेपुर के रहने वाले एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में सहायक प्रोफेसर राजीव कुमार ने गर्मी के बीच फैशन के साथ पहनने वाले कपड़े तैयार किये है.जो चर्चा का विषय बना हुआ है.प्रोफेसर राजीव बताया कि जब फैशन और आराम एक साथ चलते हैं, तो गर्मियों का मौसम भी आसान लगने लगता है.जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, स्टाइलिश दिखना एक चुनौती बन जाता है.लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप स्टाइल से समझौता करें.ज़रूरत है समझदारी से फैशन को अपनाने की. भारत की गर्मियों में ऐसा फैशन अपनाना चाहिए जो शरीर को ठंडक दे, कपड़े जो सांस लें, रंग जो आंखों को सुकून दें और एक्सेसरीज जो धूप से बचाएं.चाहे आप ऑफिस जा रहे हों, दोस्तों से मिलने या शाम की सैर पर निकले हों. ये समर फैशन टिप्स देंगे आपको आराम, आत्मविश्वास और ठंडक भरा अनुभव.
फैब्रिक का सही चुनाव,सबसे ज़रूरी कदम
गर्मियों में नायलॉन या पॉलिएस्टर जैसे सिंथेटिक फैब्रिक से बचें.इसके बजाय कॉटन,लिनन, खादी, मुलमुल या बांस से बने प्राकृतिक फैब्रिक पहनें.ये पसीना सोखने वाले और शरीर को ठंडा रखने वाले होते हैं.चाहे कुर्ता हो या ढीली शर्ट ड्रेससबसे पहले कपड़े का चुनाव सोच-समझकर करें
राजीव बताते हैं कि ढीले-ढाले कपड़े,ज्यादा आरामदायक, टाइट कपड़े शरीर को असहज और गर्म बना देते हैं. इस मौसम में ए-लाइन ड्रेसेज,वाइड लेग पैंट्स,फ्लेयर स्कर्ट्स,ओवरसाइज टी-शर्ट्स और हल्के कुर्ते बेहतरीन विकल्प हैं.
समर स्टाइल मंत्र है ””””खुले कपड़े, खुला मूड””,हल्के और सॉफ्ट रंग करें कमाल
सफेद,आसमानी नीला, पेस्टल गुलाबी, मिंट ग्रीन और नींबू पीला जैसे रंग सूरज की किरणों को वापस करते हैं और शरीर को ठंडा रखते हैं.गहरे रंग धूप में गर्मी बढ़ा सकते हैं,इसलिए उन्हें सीमित रखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है