Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर व यौन शोषण करता आ रहा था. शादी के इनकार करने पर पीड़िता ने थाने में एक लिखित बयान देकर मामला दर्ज कराई. पीड़िता ने एक लिखित आवेदन देकर बताई कि लौकरिया निवासी युवक मुझे प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता था, जब मैं शादी के दबाव बनाई तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर गया. सारी बातें जब मैंने अपने अभिभावक को बताया तो मेरे अभिभावक द्वारा उससे पूछा गया तो वह लोग भी शादी करने से इनकार कर गया. पीड़िता के आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है