Motihari: पकड़ीदयाल. नगर पंचायत चुनाव की मतगणना रामयोध्या सिंह उच्च विद्यालय स्थित बज्रगृह में तय समय से शुरू हुआ. नपं उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद के ईवीएम(सीयू) के मतों की गिनती तय समय से शुरू हुई.नपं अध्यक्ष पद की गिनती पांच बजे से शुरू हुई. इस बीच नगर के वार्ड पार्षद के ईवीएम के मतों की गिनती में आगे रहे उम्मीदवार के चेहरे पर हर्ष देखा गया.हालांकि वार्ड के उम्मीदवारों में दूसरे,तीसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार भी मतगणना केंद्र पर मुस्तैद दिखे. बता दें कि नगर पंचायत में कुल 20998 मतदाता है.चुनाव में करीब 17293 मतदाताओं ने वोट दिया .इसमें करीब 2656 मतदाताओं ने ई वोटिंग से मतदान किया तथा करीब 14637 मतदाताओं ने केंद्र पर जाकर मतदान किया. नपं अध्यक्ष के पद पर शम्भू पासवान ने सुरेश राम को 1046 मतों से हराया.शम्भू पासवान को कुल 4790 मत मिला. वहीं सुरेश राम को 3744 मत से संतोष करना पड़ा है.नपं उपाध्यक्ष के पद पर अंजली कुमारी(3320) विजयी रही. उसने राजाबाबू पासवान(1902) को 1418 मतों से हराया.अंजली कुमारी को 3320 मत तथा राजाबाबू पासवान को 1902 मत प्राप्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है