मधुबन. बिहार सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर डीएसपी के तबादले के बाद पकड़ीदयाल अनुमंडल में भी नये डीएसपी की तैनाती की गयी है. 2013 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी को पकड़ीदयाल के डीएसपी का कमान सौंपा गया है, जो फिलहाल विशेष शाखा में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. शिवेंद्र कुमार अनुभवी आईपीएस अधिकारी मोहिबुल्लाह अंसारी का स्थान लेगे. आइपीएस मोहिबुल्लाह अंसारी की तैनाती इसी वर्ष फरवरी महीने में पकड़ीदयाल अनुमंडल में हुई थी. इससे पहले 31 अक्टूबर को तत्कालीन डीएसपी सुबोध कुमार के तबादले के बाद कुमारी दुर्गा शक्ति को पकड़ीदयाल का प्रभार सौंपा गया था. आठ महीने में पकड़ीदयाल में तीसरे डीएसपी की नियुक्ति की गयी है. यहां बताते चले कि डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी 2019 से 2021 तक सिकरहना अनुमंडल में बतौर डीएसपी कार्य कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है