Motihari: मोतिहारी. पिपराकोठी के थानाध्यक्ष खालिद अख्तर निलम्बित किये जायेंगे. उनका इलाका शराब व मादक पदार्थ के तस्करों के साथ-साथ गैस व तेल कटर गिरोह का अड्डा बन चुका है. थानाध्यक्ष अपने इलाके में गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में दिलचस्पी नहीं ले रहे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पिछले आठ महिनों ने पिपराकोठी थानाध्यक्ष द्वारा शराब के विरुद्ध ढीली कार्रवाई की गयी. उन्होंने शराब की न तो कोई बड़ी खेप पकड़ी, न ही शराब के बड़े तस्करों को ही पकड़ सलाखों के अंदर किया. इससे थानाध्यक्ष का आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. थानाध्यक्ष के निलंबन को लेकर डीआइजी को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र गैस व तेल कटर गिरोह सक्रिय थे, लेकिन थानाध्यक्ष को इसकी भनक तक नहीं थी. सदर एएसपी ने छापेमारी कर गैस व तेल कटर गिरोह का भंडाफोड़ किया था. वहीं कोटवा में अफीम के साथ गिरफ्तार तस्करों का भी सेल्टर पिपराकोठी में ही था. रोजा मियां अपने घर में मादक पदार्थ के तस्करों को सेल्टर देता था. उक्त सारी बातों से स्पष्ट होता है कि इलाके में तमाम गैर कानूनी कार्यों से थानाध्यक्ष अनभिज्ञ थे. ऐने में उनसे थाना का बागडोर वापस लेने के लिए डीआईजी के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है