23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: चार दिनों में चांदी में 13 हजार की टूट, सोना चार हजार लुढ़का

जनवरी से सोना-चांदी के मूल्य में जबरदस्त उछाल के बाद पिछले एक सप्ताह से चांदी व सोना के मूल्य में गिरावट हो रही है.

Motihari: मोतिहारी. जनवरी से सोना-चांदी के मूल्य में जबरदस्त उछाल के बाद पिछले एक सप्ताह से चांदी व सोना के मूल्य में गिरावट हो रही है. सोमवार को चांदी 90 हजार रुपये किलो, तो सोना 91 हजार 24 कैरेट प्रति दस ग्राम बिका. स्वर्ण बाजार के अनुसार चांदी एक लाख तीन हजार रुपया शिखर पर पहुंचा था, तो सोना 95 हजार प्रति दस ग्राम था. चांदी व सोने की कीमत में आयी गिरावट के बाद भी बाजार में अभी रौनकता नहीं है. व्यवसायियों का कहना है कि चांदी के मूल्य में यह सबसे बड़ी गिरावट है. 90 हजार से नीचे आने पर व्यवसायी के साथ आमलोगों को राहत मिलेगी. बाजार मंदा होने के कारण यह भी बताया जा रहा है कि आमलोगों में उम्मीद है कि बाजार और लुढ़ेगा. मंदी के पीछे सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रेट दर्शाया जा रहा है. अभी बाजार में आने वाले ग्राहक हल्के सामान बिछिया, पायल, बच्चों के कड़े, पूजा-पाठ के सामग्री आदि खरीद रहे है. जरूरत वाले ही सोना की खरीदारी कर रहे है. सर्राफा संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कीमतों में तेजी के कारण खुदरा बाजार प्रभावित हुआ है. भाव स्थिर रहा तो आने वाले विवाह के मौसम में बिक्री की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel