Motihari:केसरिया (पूचं) . थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में गुरुवार रात प्रेमी व प्रेमिका की हत्या कर दी गयी. दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये. लड़की के भाई ने दोनों को हथौड़ा से मार मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में रघुनाथपुर वार्ड आठ का रहने वाला विकास कुमार (23) व त्रिलोकवा वार्ड चार की प्रिया कुमारी (20) शामिल हैं. सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारोगा रामशरण पासवान, बादशाह चौहान व पुलिस पदाधिकारी त्रिलोकवा पहुंचे. घटना की पूरी तहकीकात के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार विकास व प्रिया के बीच कई माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के घरवाले विकास को कई बार मना किये थे. आपराधिक प्रवृत्ति का विकास मानने को तैयार नहीं था. गुरुवार की देर रात भी विकास प्रिया के घर आ धमका. इसके बाद प्रिया के छोटा भाई अमन ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके बाद अमन व विकास में विवाद हुआ. इस दौरान अमन ने विकास पर हथौड़ा से वार कर किया. बीच बचाव करने आयी बहन पर भी आक्रामक हो गया. उसे भी हथौड़ा से मारा. इससे दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी. एफएसएल की टीम ने फॉरेंसिक जांच को लेकर नमूने साथ ले गयी है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है.कोट-
प्रेमिका के भाई अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया गया है. विकास आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था. हत्या के मामले में जेल में रहकर आया था. आर्म्स एक्ट, बाइक लूट समेत कई मामलाे में वह आरोपित था. इलाकों में अपने नाम का खौफ बनाना चाहता था. सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है