21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हृदय रोग से ग्रसित जिले के छह बच्चें अहमदाबाद रवाना

जिले के आठ ह्दय रोगी बच्चें बेहतर उपचार के लिए गुरूवार को सदर अस्पताल मोतिहारी से पटना रवाना हुए.

मोतिहारी. जिले के आठ ह्दय रोगी बच्चें बेहतर उपचार के लिए गुरूवार को सदर अस्पताल मोतिहारी से पटना रवाना हुए. इनमें छह बच्चों को उपचार के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के देखरेख में सत्यसाईं अस्पताल अहमदाबाद चिकित्सक के साथ भेजा गया. वही 2 बच्चें डिवाइस क्लोजर सर्जरी के लिए पटना आईजीआईसी भेजें गए. जहां गंभीर हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का शल्य चिकित्सा अहमदाबाद के सत्य साईं हॉस्पिटल में होगा. जिले के आरबीएसके डीसी डॉ शशि मिश्रा ने बताया की अरेराज के आयुष राज, कल्याणपुर के कन्हैया कुमार, चिरैया के कान्ति कुमारी, घोड़ासाहन के मो. रेहान आलम,ढाका की स्नेहा कुमारी, पकड़ीदयाल के सूरज कुमार को अहमदाबाद भेजा गया है. वही आईजीआईसी पटना में मोतिहारी सदर के विश्वजीत कुमार व आदापुर के कार्तिक कुमार क़ो डिवाइस क्लोजर सर्जरी के लिए रवाना किया गया है. कहा कि ख़ुशी है की जिले के गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों क़ो मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अन्तर्गत बच्चों को अब नया जीवन मिलेगा.

ऐसे होती है बाल हृदय रोगियों की खोज

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की आंगनबाड़ी केंद्र एवं सरकारी स्कूलों में चिकित्सकों के द्वारा समय समय पर जांच की जाती है, जिसमे हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को जिले में रेफर किया जाता है. उसके बाद आवश्यक कागजात की प्रक्रिया के बाद पटना आईजीआईसी या अहमदाबाद के सत्य साईं हॉस्पिटल में शल्य चिकित्सा कराई जाती है. बच्चों के दिल में छेद की सर्जरी श्री सत्य साई हॉस्पिटल अहमदाबाद में कराया जाती है. जहां बच्चों एवं उनके अभिभावक क़ो फ्लाइट से ले जाया जाता है. वहीं रहने खाने का भी निःशुल्क प्रबंध किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel