Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में उक्त विद्यालय के अध्ययनरत बच्चों हेतु छह दिवसीय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके तहत गुरुवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें सीएचसी झखरा के डाॅ अजीमूर रहमान, मो शमीम एवं कुंती कुमारी द्वारा बच्चों के हेमोग्लोबिन की जानकारी के साथ उन्हें आयरन व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराया गया. इस संबंध में प्राचार्य सुस्मिता सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल मोतिहारी की टीम ने 9 से 11 वर्ष उम्र आयु के बालिकाओं को एचपीभी वैक्सीन की जानकारी के साथ कक्षा छः के 19 छात्राओं को एचपीभी वैक्सीन लगाया गया. वही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा छात्राओं को बताया गया की प्रति मिनट गर्भाशय कैंसर के से दो महिलाओं की मृत्यु होती है. टीम ने इससे बचाव के लिए विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है