Motihari :
मोतिहारी . शहर के अगरवा चिकनी घाट के गोलू कुमार हत्याकांड में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक की मां खुशबु देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. उसने श्रीकृष्ण नगर के राधे पियुष, अभिषेक कुमार, रौनक पाण्डेय, अभिमन्यु कुमार के अलावा षड़यंत्र विशाल सहनी व राहुल सिंह को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि गोलू अपने दोस्त अली के साथ 20 अप्रैल को एलएनडी कॉलेज की तरफ गया था. इस दौरान उपरोक्त आरोपियों ने दोनों को पकड़ लिया. जाति सूचक गाली देकर कहा कि तुमलोग हमारे इलाके में क्यों आये हो. विरोध करने पर दोनों की पिटाई कर दी. दुबारा श्रीकृष्ण नगर की तरफ आने पर जान से मारने की धमकी दी. गोलू व अली किसी तरह वहां से भाग कर घर आ गये. 23 अप्रैल को उपरोक्त सभी आरोपी हॉस्पिटल चौक पर पहुंचे, जहां गोलू व उसके दोस्तों ने उन्हें कहा कि जब हमलोगाें को श्रीकृष्ण नगर में जाने पर मारपीट करते हो तो तुमलोग हमारे इलाके में क्यों आये हो. उनके बीच झगड़ा शुरू ही हुआ था कि नगर थाने की गश्ती गाड़ी पहुंच गयी, जिसके कारण सभी लड़के वहां से भाग निकले. इसकी खुन्नस के कारण उक्त सभी बदमाशों ने विशाल व राहुल के साथ मिल गोलू तथा अली को मारने की साजिश रची.विशाल व राहुल ने दोनों को सर्वोदय स्कूल के पास बुलाया. दोनों वहां पहुंचे ही थे कि राधे पिषुष, रौनक पाण्डेय, अभिषेक कुमार व अभिमन्यू कुमार बाइक से आकर उसे जाति सूचक गाली देने लगे. दोनों जान बचाकर भागे तो उनलोगों ने खदेड़ कर गोलू को पकड़ लिया, उसके बाद सीने में चाकू घोंप दिया. फिर उसके बाद बाइक स्टार्ट कर उसके शरीर पर तीन-चार बार चढा दिया. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये. स्थानीय लोग गोलू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है