25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: छापेमारी में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार

बॉर्डर एरिया में छापेमारी करते हुए एक नेपाली केटीएम बाइक से लेकर जा रहे अति प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Motihari: रक्सौल . पूर्वी चम्पारण के जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश के आलोक में हरपुर थानें की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बॉर्डर एरिया में छापेमारी करते हुए एक नेपाली केटीएम बाइक से लेकर जा रहे अति प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के बारा जिला अंतर्गत फेंटा गांव निवासी जवाहर लाल महतो के पुत्र संदीप कुमार चौहान (32 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार जब्त नशीली इंजेक्शन में डायजेपाम 1500, फेनआर्गन 100 एमपुल, फेनआरगन प्रोमेथाज़ीन 1400, बुप्रेनऑरफिन टाल्जेसिक इंजेक्शन 1500 एमपुल जो 15 पैकेट में था. वही नेपाली उजले रंग की केटीएम बाइक जिसका निबंधन संख्या बा 96 प 3170 है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाली बाइक पर सवार युवक भारतीय क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली दवा का खेप लेकर नेपाल की ओर जाने वाला है जिसको लेकर पुलिस ने घेराबंदी की तथा नायक टोला गांव के समीप बॉर्डर रोड से तलाशी के दौरान उक्त इंजेक्शन के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल के द्वारा की गई. वही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध जारी पुलिसिया कार्रवाई को और धारदार बनाया जा रहा है. एक भी नशे के कारोबार को इस क्षेत्र में नहीं फलने फूलने दिया जाएगा. वहीं इस मादक पदार्थ तथा नशे के कारोबारी के विरुद्ध पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध कारोबारियों, मादक तस्करों में हड़कंप व्याप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel