Motihari: मोतिहारी . शहर के आजाद नगर मोहल्ला के एक लॉज से शराब की तस्करी हो रही थी. लॉज में छात्र बनकर रहने वाला बदमाश शराब की तस्करी में संलिप्त था. नगर पुलिस ने बुधवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.इस दौरान विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ तस्कर पकड़ा गया. गिरफ्तार शराब तस्कर तुरकौलिया निमुईया गांव का है. उसके पास से रॉयल स्टेग व बलेंडर प्राइड कंपनी का 59र बोतल शराब बरामद हुआ है. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि तस्कर स्पलेंडर बाइक से शराब की खेप लेकर आजाद नगर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की. बाइक सवार विकास पीठु बैग के साथ पकड़ा गया. पीठू बैग में 25 बोतल रॉयल स्टेग कंपनी का शराब बरामद हुआ. सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि कमरे में ट्रॉली बैग है, जिसमें शराब का बोतल रखा है. उसके रूम नम्बर एक की तलाशी ली गयी तो ट्रॉली बैग मिला. बैग में 24 बोतल बलेंडर प्राइड कंपनी का शराब था. शराब के साथ बाइक जब्त कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है