चकिया .राज्य मछुआरा आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष ललन सहनी का अभिनंदन समारोह मेहसी के मंगराही में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधायक श्यामबाबू यादव के नेतृत्व में नव मनोनीत अध्यक्ष का स्वागत किया गया . समारोह को संबोधित करते हुए ललन साहनी ने कहा की मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को मछुआरा आयोग का अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने फिर से साबित कर दिया है कि कार्यकर्ता से ही पार्टी है.देश में यदि कोई सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है तो वह भाजपा ही है. उन्हे पूरा विश्वास है कि सहनी समाज किसी के बहकावे में नहीं आएगा.विशेष रूप से टिकट बेचने वाले के झाँसे में तो बिल्कुल नहीं.इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री,पूर्व मुखिया भाजपा नेता कपिल मुनि साहनी, रोहित सिंह,हरेंद्र सहनी, संजय सहनी, सुरेंद्र सहनी ,सुरेश सहनी, राजीव उर्फ बुलु सिंह, सुधीर मिश्रा, परमहंस सहनी सहित भारी संख्या में साहनी समाज के लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है