23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : मुहर्रम को ले जिले के 559 स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ जवान तैनात

मुहर्रम को ले जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

Motihari : मोतिहारी.मुहर्रम को ले जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. ताजिया जुलूस निकालने से लेकर अन्य सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूरी तैयारी की गयी है और कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. शांति में खलल डालने की मंशा रखने व अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर खास नजर रखी जाएगी और उनपर कार्रवाई की जाएगी. विधि-व्यवस्था को ले डीएम व एसपी का संयुक्त आदेश जारी हो गया है. 559 स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उन्हें हर तरह की परिस्थितियों से निबटने को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. सभी संवेदनशील स्थलों व पूर्व के विवादित स्थलों पर प्रशासन का खास नजर रहेगा. जुलूस की निगरानी होगी और उस समय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार,सदर अनुमंडल में 170,सिकरहाना में 122,पकड़ीदयाल में 51,अरेराज में 59,चकिया में 99 व रक्सौल अनुमंडल के 57 स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बनाये गये हैं नियंत्रण कक्ष

सूचनाओं पर नजर रखने व आपातकाल से निबटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. जिला से लेकर सभी अनुमंडलों में कक्ष सक्रीय रहेगा और वहां पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर स्थित आपदा कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश श्रीवास्तव बनाये गये हैं. कक्ष का नंबर-06252-242418 है. इसी तरह से सभी अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

अनुमंडलवार वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अनुमंडलवार वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव को सदर,एडीएम शैलेन्द्र कुमार भारती को अरोराज,जिला बंदोबस्त पदाधिकारी कुमार विवेकानंद को रक्सौल अनुमंडल का दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार को पकड़ीदयाल,जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान को सिकरहना व जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी को चकिया अनुमंडल में प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel