Motihari: बंजरिया. बंजरिया थाना का निरीक्षण शुक्रवार संध्या में एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया. उन्होंने विभिन्न अभिलखों, जैसे मालखाना सहित अन्य की जांच की. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया. उन्होंने संधारित पंची जैसे गुडां, पासपोर्ट पंजी सहित अन्य पंजी का जांच की और उन्हें अद्यतन करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसपी ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के कांड का समीक्षा भी किया. साथ ही लम्बित कांडों के निष्पादन में भी तेजी लाने को कहा. एसपी ने कहा कि हत्या, लूट / डकैती, एनडीपीएस एवं एससी / एसटी / मध निषेध के काण्डों की समीक्षा की गई. साथ ही उपस्थित अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि शराब में वांछित अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. शराब माफिया, शराब तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. कहा कि थाने में पदस्थापित पदाधिकारी, चौकीदार सभी के कार्यों का समीक्षा किया जा रहा है. इससे पहले एसपी को थाने में सलामी दी गयी. मौके पर मुफ्फसिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, दारोगा संजय कुमार यादव, पंकज कुमार, प्रशिक्षु दरोगा चंद्र प्रताप, सोनेलाल कुमार, नीलम कुमारी, बालिस्टर यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है