तुरकौलिया. एसपी स्वर्ण प्रभात तुरकौलिया थाना का निरीक्षण करने पहूंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने शराब, हत्या, लूट, पुलिस पर हमला, डकैती समेत अन्य कांडों की समीक्षा किया गया. समीक्षा के दौरान सैकड़ो कांड लंबित पाए गए. लंबित कांडो के निष्पादन हेतु थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत सभी अनुशंधानकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. थाने में करीब 1200 केस पेंडिंग में है. वही पकड़ में नही आने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध न्यायालय में कुर्की की कार्यवाई के लिए प्रक्रिया तेज करे. ताकि फरार आरोपी सरेंडर करने को मजबूर हो. ऐसा नही करने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर कर्रवाई की जायेगी. सीसीटीवी कैमरा पुराने भवन से नए भवन में शिफ्ट नही होने पर एसपी ने कहा कि इसकी रिपोर्ट पटना पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया. बहुत जल्द सीसीटीवी कैमरा लगेगा. इस दौरान मुफ्फसिल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार भी मौजूद थे. एसपी ने कहा कि पूर्ण शराब बंदी पुलिस की प्राथमिकता है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी. इसके अलावे थाने में हत्या, लूट, एससी- एसटी, डकैती, एनडीपीएस समेत अन्य कांडों के जितने भी लंबित कांड है उसको जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. थाना के कार्यप्रणाली की भी जांच की गई. मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, एसआई सुबोध कुमार, मंजय कुमार, वेधा भारती, मंजय कुमार , कन्हैयालाल, रामप्रवेश सिंह, राजकुमार, विश्वजीत कुमार समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है