Motihari : घोड़ासहन. पार्किंग के नाम पर वसूली को लेकर शहर के बस स्टैंड के निकट दर्जनों ई-रिक्शा चालकों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया है. इधर प्रदर्शन कर रहे ई रिक्शा चालकों का कहना था कि पार्किंग के नाम पर स्टैंड के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से वसूली किया जाता है, जबकि पार्किंग के लिए जगह नहीं दिया जाता है. उनलोगों का यह भी कहना है कि रेल विभाग के नाम पर वसूली का धंधा चलता है. पार्किंग के लिए जगह नही होने के कारण बस स्टैंड के निकट दुकानदारों से ई-रिक्शा चलाने वालों से प्रतिदिन नोक झोंक होना आम बात हो गयी है. ई रिक्शा चालकों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के कारण ढाका-मोतिहारी पथ बाधित हो गया. जाम की सूचना पर सीओ आनंद कुमार, थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने दल बल के साथ बस स्टैण्ड में पहुंच प्रदर्शन में शामिल ई-रिक्शा चालकों, टेंपो चालकों एवं बस के इंचार्ज को थाने पर बुलाकर उनकी समस्याओं को देखते हुए उपस्थित ठीकेदार को जगह मुहैया कराने का निर्देश दिए जाने के बाद जाम हटाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों के द्वारा कुछ देर के लिए प्रदर्शन किया गया था जिसे सकारात्मक वार्ता के बाद जाम समाप्त करा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है