Motihari: मोतिहारी. जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के अध्यक्षता माई बहिन मान योजना को घर घर तक पहुंचने के लिए बैठक कर प्रेसवार्ता की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद माई बहिन मान योजना के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि के तौर पर हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. इस योजना को जन जन तक संदेश पहुंचाने के लिए हम सभी गांव और बूथ स्तर तक उतर चुके हैं. इस दौरान देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर एआईसीसी साथी अभिनव संगम, युवा कांग्रेस प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, महिला कांग्रेस प्रभारी रूपाली यादव, प्रो. विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, किरण कुशवाहा सुमित्रा यादव, सतेन्द्र नाथ तिवारी, डॉ. परवेज, मुनमुन जयसवाल ,ओशैर्दुर रहमान, ऋषि सिंह,बजेन्द्र तिवारी,रविन्द्र नाथ तिवारी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है