21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: कलशयात्रा के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ आरंभ

जीवधारा स्थित श्री रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के 24वें वर्ष रविवार को कलशयात्रा के साथ आरंभ हो गया.

Motihari: पीपराकोठी. क्षेत्र के जीवधारा स्थित श्री रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के 24वें वर्ष रविवार को कलशयात्रा के साथ आरंभ हो गया. इस दौरान यज्ञ आचार्य आदर्श कुमार पाण्डेय के साथ आचार्य पंडित अरविन्द तिवारी, पंडित आकाश तिवारी, पंडित संतोष तिवारी, राजन कुमार, रंजीत मिश्रा, अभिजीत मिश्रा, सौरभ दूबे, अभिनव कुमार, आदित्य तिवारी सहित आचार्य ने संयुक्त रूप से वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ मतवाली नदी पर जलार्पण कराया, जहां से हजारों कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल लेकर चली और राजमार्ग के रास्ते यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस संबंध में महायज्ञ समिति के अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने बताया कि इस महायज्ञ को पिछले 23 वर्षों से लगातार आयोजन किया जा रहा है, जो इस वर्ष 24वां महायज्ञ एक जून को कलश यात्रा के साथ आरंभ होकर 11 जून को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगी. इस बीच तीन जून को अग्नि प्रज्ज्वलन, चार जून को सर्व देव नगर भ्रमण, पांच जून को सर्व देव प्राणप्रतिष्ठा किया जायेगा. बताया कि परिसर में जनसहयोग से विशाल मंदिर का निर्माण हुआ है जिसमें मकराना संगमरमर के सुसज्जित मंदिर में पत्थर की देवी देवताओं की मूर्ति को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. मौके पर कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद जायसवाल, रामदेव गिरी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, तारकेश्वर कुमार, मुरारी कुमार, श्यामकिशोर यादव, कृष्णा कुशवाहा, आसदेव कुमार, विपिन बैठा, पप्पू जायसवाल, चंदन जायसवाल, अधिवक्ता सुधीर कुमार, भारतेन्दु पाण्डेय, दीनानाथ पंडित, सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel