24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: एसएसबी के जवानों ने निकाला साइकिल रैली

कमांडेंट के निर्देशन में स्वस्थ भारत फिट इंडिया थीम के तहत , साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

पीपराकोठी. 71 वीं वाहिनी एसएसबी मोतिहारी एवं सभी सीमा चौकियों के द्वारा हमारे सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों के सम्मान में मनाए जाने वाले विजय दिवस के उपलक्ष्य में प्रफुल्ल कुमार, कमांडेंट के निर्देशन में स्वस्थ भारत फिट इंडिया थीम के तहत , साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के आयोजन में वाहिनी के अधिकारीगण,अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस रैली का उद्देश्य व्यवहार में बदलाव लाना और अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवनशैली की ओर बढ़ना है. फिटनेस को आसान, मज़ेदार और निःशुल्क के रूप में बढ़ावा देना हैं. बलकर्मियों ने जागरूकता संदेश के साथ पोस्टर व बैनर लेकर क्षेत्र में भ्रमण किया, जिससे आमजन तक एक सशक्त संदेश पहुंचाया जा सके. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को मानसिक तथा शारीरिक रूप से फिट रहने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. एसएसबी की इस पहल की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की और इसे समाज हित में एक सराहनीय कदम बताया. यह रैली देशभक्ति, फिटनेस और जागरूकता का संदेश तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हुई एवं राष्ट्र को समर्पित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel