Motihari: बंजरिया (पूचं). थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल वार्ड नंबर 12 में मंगलवार देर शाम दो गुटों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई. घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान शहर के निजी नर्सिंग होम में मौत हो गयी. मृत युवक उक्त की पहचान गांव के मो. जुमन अंसारी का 40 वर्षीय पुत्र अब्बास अंसारी के रूप में हुई है, जो बाइक मिस्त्री बताया गया है. घटना का सूचना मिलते ही एएसपी शिवम धाखड व थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो दलबल के साथ निजी नर्सिंग होम पहुंचे व परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच जांच कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने दूसरे गुट के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. सोमवार देर शाम चैलाहा टाल वार्ड नंबर – 12 निवासी इदरीश अंसारी के पुत्र की बारात निकल रही थी. इसी दौरान गाना बजाने एवं नाचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो गया. मंगलवार शाम में मृतक बाइक मिस्त्री अब्बास अंसारी मोतिहारी शहर स्थित दुकान पर कार्य कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान नाराज लोगों ने बाइक को घेर मारपीट कर चाकू मार उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना मिलने पर परिजनों ने पहुंच घायल अवस्था में उन्हें शहर स्थित एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया, जहां मंगलवार देर संध्या में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घटना में दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन लोग घायल बताये गये हैं. घायलों का इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने निजी नर्सिंग होम में पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. वही घटना के बाद मृतक की पत्नी रुखसाना खातून, पुत्र राजा आलम, पिता मो. जुमन अंसारी, पुत्री सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि बारात निकलने के दौरान विवाद हुआ था, इसी विवाद को लेकर मंगलवार संध्या में भी विवाद हुआ. चाकू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. दूसरे गुट के छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया कि आपस में विवाद हुआ है, जिसमें दोनों गुटों के लोग घायल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है